पटना:राजधानी पटना के पुनपुन थाना अंतर्गत जलालपुर में भतीजे ने रिटायर्ड इंजीनियर को गोली मार (Retired engineer shot at in Patna) दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक ओएनजीसी रिटायर्ड इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह का भतीजे के साथ जमीन विवाद चल रहा था. उसी समय से 33 डिसमिल जमीन पर भतीजे ने कब्जा किया था. चाचा से झगड़ा के बाद उसने उस जमीन को बेचने के लिए कुछ लोगों को दिखाने लेकर पहुंच गया. उसी समय चाचा पर भतीजे ने गोलीबारी कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने इंजीनियर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढे़ं-Rohtas Crime News: अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली, मां को बचाने के दौरान बेटी गंभीर रूप से जख्मी
"ओएनजीसी रिटायर्ड इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह का भतीजे के साथ जमीन विवाद चल रहा था. उसी समय से 33 डिसमिल जमीन पर भतीजे ने कब्जा किया था. चाचा से झगड़ा के बाद उसने उस जमीन को बेचने के लिए कुछ लोगों को दिखाने लेकर पहुंच गया. उसी समय चाचा पर भतीजे ने गोलीबारी कर दी"- स्थानीय लोग
गोलीबारी के बाद इंजीनियर का ऑपरेशन:परिजनों ने बताया कि बीते मंगलवार को इंजीनियर का ऑपरेशन किया गया. इस संबंध में इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह के बयान पर बुधवार को भतीजे रजनीश कुमार उर्फ पप्पू सिंहके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पीड़ित ने बताया कि वह गुजरात में ओएनजीसी में इंजीनियर के पद पर तैनात थे. वह बीते 31 जनवरी को रिटायर्ड होने के बाद गांव पर आए हुए थे.
33 डिसमिल जमीन पर कब्जा: इंजीनियर के मुताबिक 96 डिसमिल जमीन में 33 डिसमिल जमीन पर उनके भतीजे रजनीश ने कब्जा कर लिया. उसी पर पिलर गाड़ दिया. उसके बाद 26 फरवरी को पुनपुन थाना अध्यक्ष से शिकायत की गई. तभी पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्ष के लोगों को सीओ के जनता दरबार में आने की सलाह दी. इसी बीच सोमवार को रजनीश ने पूरे 33 डिसमिल में कुछ हिस्सें को बेचने के लिए कुछ लोगों को जमीन पर लाकर जमीन दिखाने लगा. तभी सूचना मिलने पर गए और भतीजे का विरोध किया. उसी समय भतीजे ने गोली मार दी.
अन्य साथी को भी लगी गोली: इसी दौरान रजनीश द्वारा चलायी गयी गोली उसके पक्षधर ललन गुप्ता के पैर में जाकर लग गई. इधर पुनपुन पुलिस ने बताया कि रजनीश की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. परिजनों ने बताया कि दो महीने पहले रजनीश ने प्रमोद सिंह के पुत्र पवन कुमार के उपर भी गोली चलायी थी. जिस समय वह अपने घर पर आया था. हालांकि वह बाल बाल बच गया था.