सेना के रिटायर्ड अधिकारी संभालेंगे जेलों में सहायक अधीक्षक की जिम्मेदारी, अधिसूचना जारी
बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी अब जेलों में सहायक अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे. सभी नवनियुक्त सहायक अधीक्षक की पोस्टिंग 2 साल के लिए होगी. पहले चरण में 27 अभ्यर्थियों को चयनित कर सहायक अधीक्षक के रूप में पदस्थापित किया गया है.
बेऊर जेल
By
Published : Apr 17, 2021, 5:29 PM IST
पटना:बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी अब जेलोंमें सहायक अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले चरण में 27 अभ्यर्थियों को चयनित कर सहायक अधीक्षक के रूप में पदस्थापित किया गया है. सभी नवनियुक्त सहायक अधीक्षक की पोस्टिंग 2 साल के लिए होगी.
रिटायर्ड अधिकारियों की आपसी वरीयता बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा निर्धारित संयुक्त मेघा के अनुसार होगी. बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सभी 27 चयनित अभ्यर्थियों को 30 अप्रैल तक पदस्थापित कार्य में अपना योगदान देने का निर्देश दिया गया है.