बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Board 10th Result 2023: मैट्रिक के रिजल्ट की आज हो सकती है घोषणा, जानें क्या है समय - BSEB 10th Result 2023

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम (BSEB Matric Result 2023 ) आज घोषित हो सकता है. करीब 17 लाख परीक्षार्थियों को बेसब्री से इस घड़ी का इंतजार है. रिजल्ट जानने को लेकर न सिर्फ परीक्षार्थी बल्कि उसके पूरे परिवार को इस दिन का इंतजार रहता है. क्योंकि शुरुआती शिक्षा का यह प्रथम पड़ाव माना जाता है. ऐसे में कब और कितने बजे बिहार बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करेगी, इसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 11:57 PM IST

पटनाः बिहार के 17 लाख बच्चों के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार आज यानी की बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board ) दोपहर दो बजे के आसपास मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर सकती है. वैसे भी बोर्ड ने पहले ही कह दिया था कि 31 मार्च से पहले रिजल्ट जारी कर दी जाएगी. बता दें कि मैट्रिक या दसवीं का परिणाम किसी की भी जिंदगी में काफी अहम स्थान रखता है. यह शुरुआती शिक्षा का एक तरह से प्रथम पड़ाव माना जाता है और इसी परिणाम के बाद आगे की जिंदगी की दिशा-दशा तय होती है.

ये भी पढ़ेंः Matric Result 2023: किसी भी वक्त आ सकता है मैट्रिक का रिजल्ट, जानें चेक करने का आसान तरीका

सोशल मीडिया पेज पर दे दिया जाएगा रिजल्ट जारी होने का निश्चित समय: दावा किया गया है कि रिजल्ट आने से पहले बिहार बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज या अकाउंट से यह घोषणा कर दी जाएगी कि कितने बजे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और बीएसइबी के अध्यक्ष आनंद किशोर परिणाम जारी करेंगे. इसके साथ ही न सिर्फ बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा, बल्कि कहा यह भी जा रहा है कि बोर्ड की आधिकारी ट्वीटर हैंडल और फेसबुक पेज पर भी इसके अपडेट दिये जाएंगे. ऐसे में बच्चों को रिजल्ट देखने में सुविधा होगी. परिणाम की घोषणा के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर होने वाली भीड़ से बचने और साइट कैश के चक्कर में उलझने की बजाय अन्य तरीकों से भी परिणाम प्राप्त किया जा सकेंगे.

जिंदगी का अहम पड़ाव होता है मैट्रिक का परिणामः मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर उत्सुकता केवल परीक्षार्थियों में ही नहीं, बल्कि उनके अभिभवकों व परिवार के अन्य लोगों में भी बनी रहती है. क्योंकि इस परीक्षा के परिणाम को एक तरह से किसी बच्चे की आगे की पढ़ाई या करियर की शुरुआत के लिए कसौटी की तरह देखा जाता है. इस कसौटी पर खरा उतरने के बाद ही उस पर किस हद तक दाव लगाया जा सकता है, यह निर्भर करता है. कहा जाए तो मैट्रिक परीक्षा का परिणाम ही तय करती है कि बच्चा आगे किस सेक्टर में जा सकता है. इसकी शैक्षणिक क्षमता क्या है? आगे बच्चे को पढ़ाई में और कितनी मेहनत करनी पड़ सकती है. एक तरह से देखा जाए तो स्वयं परीक्षार्थी और मां-बाप दोनों ही मैट्रिक रिजल्ट के बाद ही आगे की तैयारी को लेकर कुछ भी फैसला लेने की स्थिति में होते हैं.

एडमिशन की लगेगी होड़ः मैट्रिक परीक्षा परिणाम का इंतजार इसलिए भी लोग बेसब्री से करते हैं, क्योंकि इसके परिणाम के बाद ही असल भागा दौड़ी शुरू होती है. बच्चों में आगे की पढ़ाई को लेकर कॉलेज, स्कूल और अच्छे संस्थानों में दाखिला लेने की होड़. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में कौन सा विकल्प आगे की दिशा तय करेगा, यह भी रिजल्ट आने के बाद ही आजकल तय हो पाता है. कई बार तो परिणाम मनोनुकूल नहीं आने पर लाचारी में आगे की पढ़ाई के लिए विषयों के चयन में बच्चों और उनके अभिभावकों को समझौता भी करना पड़ा जाता है. ऐसे में इन तमाम कारणों से भी मैट्रिक के रिजल्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details