बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रंग लाया छात्रों का प्रदर्शन, 20 फरवरी को आएगा इंटर स्तरीय परीक्षा का परिणाम - इंटर स्तरीय परीक्षा के परिणाम की तिथि

बिहार कर्मचारी आयोग ने परीक्षा का रिजल्ट 20 फरवरी 2020 तक देने की बात कही है. आयोग ने अपने वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशन की संभावित तिथि 20 फरवरी बताया है.

बिहार कर्मचारी आयोग
बिहार कर्मचारी आयोग

By

Published : Jan 18, 2020, 11:27 AM IST

पटना:बिहार कर्मचारी आयोग ने इंटर स्तरीय परीक्षा के परिणाम 20 फरवरी 2020 तक देने की बात कही है. आयोग ने अपने वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशन की संभावित तिथि 20 फरवरी बताई है.

छात्रों ने किया था हंगाम
बता दें कि 2014 में ही कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर स्तरीय परीक्षा ली थी और इसमें 13,000 से ज्यादा वैकेंसी है. 5 साल बीत जाने के बाद भी कर्मचारी चयन आयोग इसका रिजल्ट नहीं दे पा रहा है. निश्चित तौर पर इसको लेकर छात्रों में आक्रोश भरा हुआ है. इसके विरोध में सैकड़ों छात्रों ने कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के सामने हंगामा किया था. साथ ही धरना पर बैठ गए थे.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

20 फरवरी संभावित तिथि
छात्र लगातार कर्मचारी चयन आयोग से एक तिथि निर्धारित करने की मांग कर रहे थे. ताकि छात्रों को रिजल्ट की जानकारी मिल सके. हंगामे के दौरान कर्मचारी चयन आयोग एक भी अधिकारी सामने नहीं आए, लेकिन वेबसाइट पर परीक्षा फल का संभावित तिथि डाल दिया. बिहार कर्मचारी आयोग ने परीक्षा का रिजल्ट 20 फरवरी 2020 तक देने की बात कही है. आयोग ने अपने वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशन की संभावित तिथि 20 फरवरी बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details