पटना: केंद्रीय चयन पर्षद ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जून में इस परीक्षा का आयोजन हुआ था. 902 पदों के लिए हुई परीक्षा में 1804 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है.
पटना: फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, अक्टूबर में होगा फिजिकल टेस्ट - Central selection board
शारीरिक परीक्षा में दौड़-कूद आदि नहीं होंगे. सरकार द्वारा तय शारीरिक मापदंड पर खरा उतरनेवालों को पैदल चलना होगा. पुरुषों को जहां चार घंटे में 25 किमी वहीं महिलाओं को इतने ही समय में 14 किलोमीटर चलना होगा.
पास करना होगा फिटनेस टेस्ट
चयनित अभ्यार्थियों का अक्टूबर महीने में फिजीकल टेस्ट होगा. जिसमें महिला अभ्यार्थी को 14 किलोमीटर तक पैदल चलना होगा. वहीं, पुरुष अभ्यारर्थियों को 25 किमी तक चलकर परीक्षा पास करना होगा. इसके साथ ही उन्हें कई शारीरिक मापदंडों से होकर भी गुजरना होगा. अभ्यार्थी को पेट(PET) के प्रवेश पत्र की सूचना cbse.bih.nic.in पर दे दी जाएगी. इस टेस्ट में चयनित अभ्यर्थियों का शामिल होना अनिवार्य है.
902 पदों के लिए निकली थी वैकेंसी
बता दें कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने इसी साल जनवरी में 902 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड के बहाली के लिए विज्ञापन निकाला था. जिसमें 16 जून को 3,11,425 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया.