बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Teacher Recruitment: प्राइमरी स्कूल के लिए B.Ed अभ्यर्थियों का नहीं निकलेगा रिजल्ट, डीएलएड का जारी होगा परिणाम - प्राइमरी स्कूल के लिए बीएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट

बिहार में शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल बीएड अभ्यर्थियों का प्राइमरी स्कूल के लिए रिजल्ट फिलहाल नहीं निकलेगा. प्राइमरी में सिर्फ डीएलएड का ही होगा परिणाम घोषित होगा. शिक्षा विभाग और बीपीएससी ने मिलकर इस बाबत फैसला लिया है.

बिहार में शिक्षक बहाली
बिहार में शिक्षक बहाली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 3:06 PM IST

पटना:मंगलवार को शिक्षा विभाग और बीपीएससी की संयुक्त बैठक हुई. इस बैठक में आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने संयुक्त रूप से फैसला लिया कि बीपीएससी द्वारा आयोजित किए गए शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्राइमरी के लिए बीएड अभ्यार्थियों के रिजल्ट नहीं जारी किए जाएंगे और रिजल्ट पर रोक रहेगी. प्राइमरी के लिए कक्षा 1 से 5 तक में सिर्फ डीएलएड अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी होगा. शिक्षा विभाग और आयोग के इस फैसले से प्राइमरी में शिक्षक बनने के लिए परीक्षा में बैठने वाले 3.90 लाख बीएड अभ्यर्थियों को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है और उनकी परेशानियां और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: 'बीएड कईल भईल जी का जंजाली.. हम करी त का', सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अभ्यर्थियों ने गीत गाकर सुनाया अपना दर्द

प्राइमरी स्कूल के लिए बीएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी नहीं होगा:बीपीएससी और शिक्षा विभाग के साथ हुई इस बैठक में डीएलएड रिजल्ट को लेकर भी फैसला लिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड के अधिकारियों ने बैठक में जानकारी दी है कि डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट 14 सितंबर को जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड ही इस रिजल्ट को जारी करेगा.

एसटीईटी परीक्षा का भी रिजल्ट एक हफ्ते में:बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह भी जानकारी दी है कि 14 सितंबर तक चलने वाले एसटीईटी परीक्षा का भी रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद आयोग और शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि 1.70 लाख शिक्षकों के रिक्त पदों पर आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम डीएलएड परीक्षा के रिजल्ट और एसटीईटी परीक्षा के रिजल्ट के बाद जारी किया जाएगा. ऐसे में आयोग और शिक्षा विभाग के इस निर्णय से अपीयरिंग कैंडिडेट का भी शिक्षक बनने का सपना अब पूरा होगा.

दूसरे फेज की शिक्षक बहाली को लेकर भी फैसला:वहीं इस बैठक में शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे फेज की शिक्षक बहाली को लेकर भी फैसला लिया है. दूसरे फेज की शिक्षक बहाली प्रक्रिया अक्टूबर के महीने से शुरू होगी. प्राईमरी से लेकर प्लस 2 तक के लिए एक बार फिर से बहाली निकालेगी, जिसमें माध्यमिक में 6 से 8 के लिए भी बड़े पैमाने पर बहाली निकलेगी. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details