बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID-19: पुलिस मुख्यालय समेत अनेक कार्यालयों में बाहरी लोगों की इंट्री पर रोक - पुलिस मुख्यालय

सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय के गृह विभाग के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद गृह विभाग ने कार्यालय को बंद करने का निर्देश जारी किया है. वहीं, पुलिस मुख्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है और पुलिस मुख्यालय समेत पुलिस के कार्यालयों में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 12, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 9:12 PM IST

पटना:बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. आम लोगों के साथ-साथ पुलिस वाले भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. बीएमपी जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस मुख्यालय में भी कई अधिकारी और पुलिसकर्मी करोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ बीएमपी और पुलिस के अन्य कार्यालयों में इस महामारी के दौरान बाहर से आने वाले लोगों के लिए प्रवेश निषेध कर दिया गया है.

सरदार पटेल भवन, पटना

पुलिस मुख्यालय को किया जा रहा सैनिटाइज
दरअसल, बीएमपी के जवानों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इसका संक्रमण पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गया है. इसी कड़ी में सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय के गृह विभाग के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद गृह विभाग ने कार्यालय को बंद करने का निर्देश जारी किया है. वहीं, पुलिस मुख्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय समेत पुलिस के कार्यालयों में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है और कहा गया है कि पहले से अनुमति लेकर जो लोग आएंगे, उन्हें ही सिर्फ मिलने की इजाजत दी जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस कर्मियों को सोशल डिस्टेंस के तहत रहने का निर्देश
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि बीएमपी समेत पुलिस के सभी कार्यालयों में पुलिस कर्मियों को सोशल डिस्टेंस के तहत रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पुलिस बैरक में रहने वाले पुलिस कर्मियो को भी सोशल डिस्टेंस के तहत रहना अनिवार्य है. पुलिस मुख्यालय, बीएमपी समेत सभी पुलिस कार्यालय में सोशल डिस्टेंस के तहत थमनल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है. वहीं, बिहार में पुलिस कर्मियों को वाहन जांच के साथ-साथ मास्क की भी चेकिंग करना अनिवार्य कर दिया गया है.

बिहार सैन्य पुलिस, पटना
Last Updated : Jul 18, 2020, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details