बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दोपहर बाद से गांधी मैदान कल तक रहेगा बंद, डीएम ने दिये आदेश

पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan Patna) में कल बिहार पुलिस ने नवनियुक्त सिपाहियों को मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. गांधी मैदान की सुरक्षा को लेकर फिलहाल आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw

By

Published : Nov 15, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 2:17 PM IST

पटना:राजधानी पटना के गांधी मैदान में 16 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के द्वारा बिहार पुलिस के नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस कार्यक्रम में 8246 सिपाही और 1998 पुलिस अवर निरीक्षक के साथ-साथ 215 प्रारब्ध अवर निरीक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण (Appointment Letter Distribution Ceremony) किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 16 नवंबर को पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अपर प्रधान सचिव

गांधी मैदान में आम आदमी के प्रवेश पर रोक: नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर पटना के गांधी मैदान में तैयारियां जोरों पर है. सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए इस कार्यक्रम से पहले 15 और 16 नवंबर तक सामान्य रूप से गांधी मैदान में आम जनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ये रोक आयुक्त कार्यालय की ओर से लगा दी गई है. 16 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के सुरक्षा को देखते हुए पटना आयुक्त कार्यालय ने 15 और 16 नवंबर 2022 तक सामान्य रूप से आम जनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर रोक: दरअसल, यह आदेश नियुक्ति पत्र कार्यक्रम के सुरक्षा को देखते हुए दिया गया है. गौरतलब है कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है. इस कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का जायजा लेने गृह विभाग के प्रधान सचिव, बिहार के डीजीपी, पटना प्रमंडलीय आयुक्त, पटना जिला अधिकारी और एसएसपी लगातार कर रहे हैं. सभी अधिकारी लगातार गांधी मैदान की मॉनिटरिंग करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को लेकर गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक, कल से शुरू होगी परेड रिहर्सल

Last Updated : Nov 15, 2022, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details