पटना: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्त पत्र का इंतजार कर रहे हैं. 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली के लिए के लिए पटना हाई कोर्ट के न्यायादेश के बाद कार्य शुरू हो चुका है. ऐसी जानकारी मिली है कि जल्द ही नियुक्ति पत्र बंट सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर शिक्षक अभ्यर्थी लगातार अपने-अपने जिले में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रहे हैं.
अभ्यर्थियों की मांग है कि जल्द से जल्द इस बहाली को पूरा किया जाए. अभ्यर्थी अपनी पीड़ा बताते हुए कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद से घर की आर्थिक स्थिति लचर हो गई है. वहीं, इस बहाली से उन्हें काफी आस है. कई शादीशुदा शिक्षक अभ्यर्थी अपने परिवार की दयनीय स्थिति बताते नहीं थकते. ऐसे में कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें राहत मिली है लेकिन एक-एक दिन उनपर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है.
डीएम ऑफिस समस्तीपुर पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी गुरुवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने जिलेवार डीएम ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द बहाली शेड्यूल का पालन कराने की मांग की. इस बाबत कृष्ण कुमार कहते हैं, 'बहाली में देरी, हमारी चिंता का सबब बन गई है. पंचायत चुनाव से पहले शिक्षकों का नियोजन हो जाना चाहिए.'
काउंसलिंग का प्रोसेस
नियोजन इकाइयों के लिए एक तिथि को काउंसलिंग होगी, ऐसी संभावना जताई जा रही है. लेकिन काउंसलिंग कब तक होगी इसपर विभाग ने अभी तक निर्णय नहीं लिया है. दूसरी तरफ बहाली प्रक्रिया और नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग जिलाधिकारी कर रहे हैं.
डीएम ऑफिस मधुबनी पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी आज अपलोड हुई मेधा सूची!
प्रारंभिक शिक्षक बहाली 2019-20 के संबंध में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नियोजन इकाईयों द्वारा मेधा सूची का प्रकाशन एनआईसी के पोर्टल पर 26 दिसंबर तक अपलोड किया जाना है. 2 जनवरी 2021 तक आपत्ति लेकर उसका निराकरण करने के साथ ही अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 10 जनवरी 2021 तक किया जाना है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक इसके लिए पहले ही पत्र जारी कर दिया है.
पंचायत चुनाव से पहले हो पाएगी बहाली?
- बिहार में पंचायत चुनाव मई-जून में हो सकते हैं.
- इसके लिए प्रक्रिया एक महीने पहले से शुरू हो जाएगी.
- वहीं, शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में पंचायत सचिव और मुखिया की बड़ी भूमिका होती है.
- ऐसे में चुनाव की घोषणा के पहले अगर बहाली नहीं हुई, तो ये 2021 के अंत तक खिंच सकती है.
- शिक्षक अभ्यर्थियों को इसी बात की चिंता है और वे लगातार मांग कर रहे हैं कि बहाली प्रक्रिया में तेजी लायी जाए.
'हम चाहते हैं कि पंचायत चुनाव से पहले प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र अभ्यर्थियों को दे दिया जाए. इसके लिए जिला पदाधिकारियों और शिक्षा अधीक्षकों को पत्र लिखा गया है.'- रणजीत कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक निदेशक
ईटीवी भारत लगातार शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को लेकर पूरी अपडेट देता रहा है. हमने शुरू से लेकर अब तक शिक्षक अभ्यर्थियों की आवाज सरकार तक पहुंचाते रहे हैं. हमारी मुहिम #EtvBharat4Teachersपर बिहार के हजारों अभ्यर्थियों ने अपनी बात को रख समस्याओं से अवगत कराया.