बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में रेस्टोरेंट मालिकों ने किया प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप

पटना अनुमंडल कार्यालय के समक्ष दर्जनों की संख्या में रेस्टोरेंट संचालकों ने प्रदर्शन किया. रेस्टोरेंट संचालकों ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय को मुकम्मल सुरक्षा के साथ खाना डिलीवर करने के लिए हम लोग तैयार हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन रेस्टोरेंट्स को खोलने की इजाजत नहीं दे रहा है.

प्रदर्शन करते रेस्टोरेंट मालिक
प्रदर्शन करते रेस्टोरेंट मालिक

By

Published : May 18, 2020, 4:20 PM IST

Updated : May 20, 2020, 8:32 PM IST

पटना: राजधानी में रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति को लेकर रेस्टोरेंट संचालकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय गेट के समक्ष दर्जनों की संख्या में रेस्टोरेंट संचालकों ने उनके रेस्टोरेंट खोले जाने की अनुमति नहीं मिलने के खिलाफ प्रदर्शन किया. रेस्टोरेंट संचालकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार छोटे उद्यमियों का शोषण कर रही है.

पटना अनुमंडल कार्यालय के समक्ष दर्जनों की संख्या में रेस्टोरेंट संचालकों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे रेस्टोरेंट संचालकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े रेस्टोरेंट को खोलने की इजाजत दे रही है. जबकि छोटे-मोटे रेस्टोरेंट को खोलने की इजाजत जिला प्रशासन की ओर से नहीं दिया जा रहा है. इससे रेस्टोरेंट मालिकों के सामने जीविका चलाने की समस्या उत्पन्न हो रही है.

पेश है रिपोर्ट

'बिना जांच के ऑनलाइन सप्लाई निरस्त किया'
अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे रेस्टोरेंट संचालकों ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में भी डिलीवरी ब्वॉय को मुकम्मल सुरक्षा के साथ खाना डिलीवर करने के लिए हम सब तैयार हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन रेस्टोरेंट को खोलने की इजाजत नहीं दे रहा है. प्रदर्शन कर रहे हैं रेस्टोरेंट मालिकों ने आरोप लगाया कि उनके रेस्टोरेंट में जिला प्रशासन के किसी अधिकारी की ओर से जांच नहीं की गई और बिना किसी आधार के ही उनके रेस्टोरेंट में ऑनलाइन फूड सप्लाई करने की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया.

Last Updated : May 20, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details