बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पांच दिनों से रेस्टोरेंट व्यापारी लापता, पुलिस के खिलाफ परिजनों ने किया प्रदर्शन - 6 नंवबर से रेस्टोरेंट व्यापारी राकेश लापता

परिजनों ने चौक थाना में व्यापारी राकेश के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही राकेश के पार्टनर महादेव पर अपहरण की आशंका जताई है. वहीं, दूसरी ओर राकेश के परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रदर्शन

By

Published : Nov 10, 2019, 10:02 PM IST

पटना: राजधानी में 6 नवंबर से रेस्टोरेंट व्यापारी राकेश लापता है. जिसकी बरामदगी को लेकर नाराज परिजनों ने अशोकराजपथ पर प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर राकेश की बरामदगी की मांग की. लेकिन पुलिस इस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रही है.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने चौक थाना में व्यापारी राकेश के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही राकेश के रेस्टोरेंट पार्टनर महादेव पर अपहरण की आशंका जताई है. वहीं दूसरी ओर राकेश के परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन पुलिस इस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रही है.

नाराज परिजनों ने किया प्रदर्शन

6 नवंबर से गायब है युवक
राकेश के परिजनों ने बताया कि राकेश और महादेव दोनों पार्टनरशिप पर रेस्टोरेंट चलाते थे. लेकिन उनके बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी. जिसकी वजह से वह दोनों अलग हो गए थे. साथ ही बताया कि महादेव ने 6 नंवबर को फोन कर के राकेश को मिलने के लिए बुलाया था. जिसकी बाद से राकेश लापता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details