नई दिल्ली:राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ विपक्ष के नेताओं के व्यवहार को लेकर कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. सत्ता पक्ष के नेताओं ने विपक्ष के नेताओं पर दुर्व्यवहार और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. वहीं, जेडीयू के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
जेडीयू अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को वो बहुत लंबे समय से जानते हैं. वो अपने जीवन में मर्यादा को आगे रखकर चलने वाले लोग हैं. हरिवंश नारायण सिंह मर्यादित ढंग से जीवन जीने वाले व्यक्ति हैं. साथ ही वो शिष्टाचार का काफी पालन करते हैं.
हरिवंश सिंह का आचरण काबिले तारीफ- वशिष्ठ नारायण सिंह
हरिवंश सिंह जब उपसभापति के तौर पर राज्यसभा चलाते हैं तो सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सबके नेताओं के सम्मान का ख्याल रखते हैं. आज उन्होंने जिस तरह का आचरण पेश किया है वो काबिले तारीफ है. हरिवंश सिंह जब पत्रकार थे तो वो जरुरतमंद लोगों के लिए संघर्ष किया था. आज उन्होंने जो आदर्श प्रस्तुत किया है, वो उनके आचरण, स्वभाव और जीवन जीने की पद्धति के अनुकूल है. आजकल ऐसे लोगों की बहुत कमी होती है.
जेडीयू अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह 'हरिवंश सिंह ने पेश की उदारता की मिशाल'
बता दें हरिवंश सिंह ने संसद भवन में महत्मा गांधी की प्रतिमा के पास निलंबन के खिलाफ धरने पर बैठे उन सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे थे. हरिवंश सिंह के इस कदम की हर ओर तारीफ हो रही है. पीएम मोदी ने भी तारीफ की. पीएम ने कहा कि यह सबने देखा कि दो दिन पहले संसद में हरिवंश को किस तरह अपमानित किया गया. उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग हरिवंश सिंह के खिलाफ धरने पर बैठ गए, लेकिन हरिवंश सिंह ने उन लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई. यह उनकी उदारता और महानता को दर्शाता है.
विपक्ष के 8 सांसद स्पेंड
राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने सदन में हंगामा करने और उपसभापति हरिवंश से बदसलूकी के लिए विपक्ष के आठ सांसदों को सस्पेंड कर दिया है. इसके बाद से निलंबित सांसद धरने पर बैठ गए थे.