पटना:बिहार में पेंशन धारकों को 38 फीसदी डीए (38 percent DA to pensioners in Bihar) मिलेगा. बिहार सरकार ने पिछले कैबिनेट में ही सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 34 की जगह 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया था. अब वित्त विभाग ने राज्य सरकार के सरकारी पेंशन भोगियों, परिवारिक पेंशन भोगियों को एक जुलाई 2022 के प्रभाव से 34 के स्थान पर 38 फीसदी महंगाई भत्ता देने का संकल्प भी जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: क्या जनता से किए वादे को तेजस्वी करेंगे पूरा, पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर बढ़ी लोगों की उम्मीदें
दिवाली पर पेंशन धारियों को बिहार सरकार का तोहफा: पेंशन भोगियों एवं परिवारिक पेंशन भोगियों के संदर्भ में महंगाई राहत का भुगतान मूल पेंशन के आधार पर किया जाएगा. वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह द्वारा जारी संकल्प के अनुसार महंगाई राहत का भुगतान अक्टूबर 2022 की पेंशन में जोड़कर होगा लेकिन इसके पूर्व के जुलाई 2022 से आकलन की गई राशि का भुगतान अक्टूबर 2022 के पेंशन वितरण के बाद किया जाएगा.
बिहार में पेंशन धारकों को 38 फीसदी डीए मिलेगा:पेंशन पर महंगाई राहत का भुगतान पुनर्नियोजित पेंशनरों शहीद उन पेंशन भोगियों को भी देय होगी, जिन्हें क्षतिपूर्ति पेंशन सेवानिवृत्ति और असमर्थता पेंशन प्राप्त है. औपबंधिक पेंशन और पारिवारिक पेंशन और औषध आरण पेंशन पाने वालों को भी यह राहत देय होगा.
ये भी पढ़ें: पेंशन की देनदारी पर 23 वर्षों से चल रहा बिहार-झारखंड का झगड़ा, केंद्र करा सकता है द्विपक्षीय वार्ता