बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जानें क्यों

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का दम फूल रहा है. मरीज ऑक्सीजन और दवाओं की कमी के चलते मरे जा रहे हैं. कालाबाजारी भी खुलकर सामने आ गयी है. महामारी मौत का तांडव मचा रही है. जिसके कारण अब मंत्रियों के इस्तीफे की मांग उठने लगी है.

पटना
पटना

By

Published : May 8, 2021, 9:44 AM IST

Updated : May 8, 2021, 12:33 PM IST

पटना: देशभर समेत बिहार में भी कोरोना वायरसको लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं कई पीड़ित लोग ऑक्सीजन और बेड की कमी से जूझ रहे हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर ट्विटर यूजर्स बिहार की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफें की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पटना: 4 लाख का अनुदान भी नहीं हुआ नसीब, कोविड पीड़ित परिवार भटकने को मजबूर

ट्वीटर यूजर्स मांग रहे स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा
ट्विटर यूजर्स स्वास्थ्य मंत्री से #ResignMangalPandey हैशटैग के साथ इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. लोगों की नाराजगी के बीच #ResignMangalPandey हैशटैग ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा था.

ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड

बता दें कि इससे पहले बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई थी. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि अगर आप से स्थिति नहीं संभल रही है तो क्या कोविड का प्रबंधन सेना को सौंप देना चाहिए? अदालत ने कहा कि बार-बार आदेश देने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है.

24 घंटे में 62 की मौत
वहीं, राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 13, 466 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिवमरीजों की संख्या 115066 हो गई है, जबकि 24 घंटे में 62 संक्रमितों की मौत हो गई है.

Last Updated : May 8, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details