बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सैदपुर नाला निर्माण कार्य धीमी होने पर पटनावासी जलजमाव को लेकर चिंतित - इंद्रदीप चंद्रवशी

वार्ड संख्या 48 के वार्ड पार्षद सह पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते नाला निर्माण कार्य में थोड़ी कठिनाई तो जरूर आई है, लेकिन सरकार के आदेश के बाद हम लोग नाला सफाई के साथ ही निर्माण कार्यों में लगे हुए हैं.

पटना
पटना

By

Published : Jun 15, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 5:50 PM IST

पटना:जिले में स्थित सैदपुर नाला शहर से पानी निकासी का सबसे प्रमुख नाला है. जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए नाले का पुनर्निर्माण चल रहा है. वहीं नाला पुनर्निर्माण कार्य की धीमी गति सवालों के घेरे में है. हालांकि नगर निगम वार्ड संख्या 48 के वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने कहा कि 10 दिनों के अंदर सैदपुर नाला निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

सैदपुर नाला निर्माण

नाला निर्माण कार्य धीमी गति से चलने पर आशंकित स्थानीय लोगों में जलजमाव को लेकर काफी चिंता है. वार्ड संख्या 48 के वार्ड पार्षद सह पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते नाला निर्माण कार्य में थोड़ी कठिनाई तो जरूर आई है, लेकिन सरकार के आदेश के बाद हम लोग नाला सफाई के साथ ही निर्माण कार्यों में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सैदपुर नाला निर्माण कार्य 10 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बारिश की संभावना के चलते स्थानीय चिंतित
गौरतलब है कि पिछले साल हुए पटना जलजमाव के अनेकों कारण थे. जिसमें सैदपुर नाले की सफाई नहीं होना भी मुख्य कारण रहा. इस साल पटना में जलजमाव न हो इसलिए नाला सफाई के साथ ही नाले का निर्माण भी करवाया जा रहा है. मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में नाला निर्माण की कार्य गति देखकर स्थानीय लोगों में चिंता बनी हुई है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details