बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बिहार में बीजेपी का कोई बड़ा नेता नहीं'-JDU ने BJP की नई केंद्रीय कमिटी पर कसा तंज - जदयू ने भाजपा की नई कमिटी पर तंज कसा है

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय टीम में कई बदलाव किये हैं. कई नये नेताओं को शामिल किया है. कई पुराने नेताओं की छुट्टी कर दी गई है. संगठन के अंदर इस बदलाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. जदयू ने भाजपा की राष्ट्रीय कमिटी पर तंज कसा है. पढ़ें, पूरी खबर.

जद यू प्रवक्ता
जद यू प्रवक्ता

By

Published : Jul 29, 2023, 8:05 PM IST

JDU की प्रेस कांफ्रेंस.

पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन, प्रदेश प्रवक्ता अनुप्रिया और प्रवक्ता हेमराज ने शनिवार को एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय कमेटी में फेरबदल को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजीव रंजन ने कहा कि दिल्ली में बैठे नेताओं की बिहार को लेकर क्या है सोच, इस सूची से जाहिर हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: रोहिणी आयोग की रिपोर्ट पर फिर गरमाया जातीय गणना का मुद्दा, JDU ने केंद्र सरकार से की ये मांग

"जिस तरह राष्ट्रीय कमेटी की सूची जारी की गई है इसमें भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के एक ही नेता का नाम दिया है. वो भी राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. इससे स्पष्ट है कि कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी को बिहार में कोई भी ऐसा बड़ा नेता नहीं दिख रहा है जो राष्ट्रीय कमेटी में रहकर संगठन को बढ़ा सकता है."- राजीव रंजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, JDU

बिहार में भाजपा का कोई बड़ा नेता नहींः जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के नेताओं का बहुत बड़ा अपमान किया है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी की राष्ट्रीय कमेटी की लिस्ट को देखने से ऐसा लगता है कि भाजपा के लोग अब यह मान गए हैं कि बिहार में न ही उनका कोई संगठन है और ना ही भाजपा के कोई बड़े नेता हैं जो उन्हें आगामी चुनाव में जीत दिला सकें या संगठन को मजबूत बना सकें.

बीजेपी के हाथ में देश सुरक्षित नहींः जद यू प्रवक्ता अनुप्रिया ने कहा कि बीजेपी में बिहार के कितने बड़े नेता हैं यह आज बीजेपी के राष्ट्रीय कमिटी की सूची से पता चल गया है. भाजपा ने बिहार में हथियार डाल दिया है. अब बीजेपी समझ गई है कि विपक्षी दलों की एकजुटता से सामने वो टिक नहीं सकती है. उन्होंने कहा की मणिपुर की घटना ने देश को शर्मसार किया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारा देने वाले बीजेपी के लोगों से अब मणिपुर के बेटी को बचाना मुश्किल हो रहा है. देश की जनता अब समझ गई है की बीजेपी के हाथ में देश सुरक्षित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details