पटना: पंडारक की चर्चित पहलवान रेशमी कुमारी ने 2019 के बाद इस साल दूसरी बार बिहार किशोरी का खिताब जीत लिया है. बक्सर जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में बक्सर जिले के नावानगर स्थित अतिमी ग्राम में 8 एवं 9 मार्च को आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए रेशमी ने एक-एक कर अपने मुकाबले के चार बालिका पहलवानों को हराया यह खिताब अपने नाम कर ली.
बक्सर की कीर्ति, बेगूसराय की शालिनी और आरा की अन्नू को हराने के बाद फाइनल मुकाबले में रेशमी ने पटना की धन्वंती को हराकर यह गौरवशाली खिताब जीता है. उल्लेखनीय बात यह है कि अपने सभी मुकाबले में रेशमी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को महज अंक के आधार पर नहीं, बल्कि सीधे चित कर हराया. 45 से 51 किलोग्राम वजनवर्ग के लिए आयोजित बिहार किशोरी का राज्यस्तरीय ताज अर्जित कर रेशमी ने पूरे बिहार में अपने पंडारक गांव और पटना जिले का नाम रौशन किया है.