पटनाः कोरोना संक्रमण काल में लगे लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक-3 के खत्म होते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. अब सभी ट्रेनें फुल होने लगी हैं. दानापुर रेल मंडल से खुलने वाली सभी ट्रेनों के रिजर्वेशन अगले कई दिनों के लिए फुल हो चुके हैं.
ऐसे में अब पटना जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. इनमें से अधिकांश ऐसे यात्री हैं जो काम के लिए वापस दूसरे प्रदेशों का रुख कर रहे हैं.
बढ़ गई है वेटिंग लिस्ट की संख्या
पटना जंक्शन के टिकट काउंटर पर भी टिकटों के लिए काफी लंबी लाइन लग रही है. लेकिन लोगों को टिकट तक नहीं मिल रहे हैं. पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि यह कोविड-19 क्रिटिकल क्राइसिस का समय चल रहा है. हाल के दिनों में स्टेशन पर भीड़ बढ़ती जा रही है. पटना जंक्शन या दानापुर डिवीजन से दिल्ली, मुंबई अहमदाबाद और कोलकाता जाने वाली सभी ट्रेनों में टिकटों के लिए वेटिंग लिस्ट की संख्या बढ़ गई है.
सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों की टिकटें फुल
डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति और राजधानी जैसी प्रेस्टीजियस ट्रेनों में 21 अगस्त के पहले कहीं कोई सीट खाली नहीं है. उन्होंने बताया कि गुवाहाटी जाने वाली ट्रेनों में 19-20 नवंबर के बाद ही टिकट मिलने की संभावना है. दिल्ली जाने वाली अन्य ट्रेनें और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में 17-18 अक्टूबर के बाद टिकट मिलने की संभावना है. सभी टिकटें फुल हो चुकी हैं.
02393- संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट 21-09-20
02391- श्रमजीवी एक्सप्रेस 01-10-20