बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: आसमान छू रहे पेट्रोल और डीजल के दाम, लोगों में बढ़ रही नाराजगी

लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों से आम जनों में काफी नाराजगी और आक्रोश है. लोगों का कहना है कि सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए.

patna
patna

By

Published : Jun 24, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 11:00 PM IST

पटना:पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. इस वजह से आम आदमी की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. लगातार 12 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. बिहार में बुधवार को पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 82.79 रुपये है. वहीं, डीजल की कीमत प्रति लीटर 76.79 रुपये है.

जानकारी देते ग्राहक

सरकार डाल रही अतिरिक्त बोझ
लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों से आम जनों में काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण रोजगार खत्म हो गए. आमदनी कम हो गई. काम सही से नहीं चल रहा है. ऐसी विपरीत परिस्थिती में सरकार रोज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर रही है. इससे हमारी परेशानियां काफी बढ़ गई है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण सारा व्यापार लगभग तीन महीनों तक बंद रहा. हमारी आर्थिक स्थिति काफी खराब है और सरकार दामों में बढ़ोतरी करके हम पर और बोझ डाल रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार को ध्यान देना चाहिए
वहीं कुछ लोगों में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने कहना है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं. सरकार ही कुछ कर सकती है. हमें अपने काम के लिए रोज बाहर निकलना पड़ता है और पेट्रोल भी रोज भरना होता है. हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर है. इसलिए समस्या काफी बढ़ गई है. लगातार बढ़ रहे दाम हम लोग के लिए चिंता का विषय है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.

Last Updated : Jun 25, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details