रोहतास: बिहार के रोहतास में मूसलधार बारिश के कारण कैमूर की पहाड़ी नदियों में बाढ़ से स्थिति आ गई है. ऐसे में पहाड़ी नदियों से निकलने वाले झरनों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. ताजा मामला तुतला भवानी का है. यहां मूसलाधार बारिश होने के कारण करीब आधा दर्जन पर्यटक बाढ़ के पानी में फंस गए और किसी तरह उनको मंदिर कमेटी के लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला. इस रेस्क्यू का वीडियो भी नीचे मौजूद है.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: रोहतास में मूसलाधार बारिश के बाद दिखा महादेव खो वाटरफॉल का रौद्र रूप
आधा दर्जन पर्यटकों को किया गया रेस्क्यू: वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे आधे दर्जन लोगों को रेस्क्यू किया और कई लोगों की जान बचाई. दरअसल तिलौथू के तुतला वाटरफॉल का रौद्र रूप देखने को मिला. इस दौरान कई लोग पानी की तेज धार में फंस गए. सभी को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर किसी तरह निकाला गया. तुतला भवानी मंदिर कमेटी के लोगों की मदद से वन विभाग के कुछ कर्मियों ने मिलकर 6 लोगों को पानी की तेज धार से बाहर निकाला. इस दौरान खतरनाक रूप से पानी का बहाव देखा गया.
कैमूर की पहाड़ियों पर दिख रहा जल प्रलयः कैमूर पहाड़ी पर मूसलाधार बारिश होने के कारण अचानक वाटरफॉल में पानी का बहाव तेज हो जाता है तथा पहाड़ी नदियां उफान पर हो जाती हैं, पिछले दिनों नौहटा में स्थित महादेव खोह में जलप्रलय की तरह दृश्य देखने को मिला. दरअसल कैमूर पहाड़ी पर हुए मूसलाधार बारिश के बाद महादेव खोह के पास गिरने वाले जलप्रपात में अचानक इतना तेज पानी आया कि आसपास के दुकानदार ही नहीं पूजा अर्चना करने आए लोग भी भाग खड़े हुए.
पिकनिक मनाने भी आते हैं लोगः तुतला वाटरफॉल और महादेव खोह का जलप्रपात मई महीने से ही प्रारंभ हो चुका है. सावन महीने के शुरू होते ही यहां झरने को देखने के लिए सैलानियों का आवागमन बढ़ जाता है. कई लोग यहां अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने भी आते हैं. बहरहाल वीडियो में आप खुद ही देखिए इस महादेव खो के वाटरफॉल के रौद्र रूप जो आज से पहले किसी ने नहीं देखा.