पटना: भारी बारिश से आई बाढ़ पूरे पटना वासियों के जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस आपदा में कई मार्मिक तस्वीरें सामने आई हैं, जो इंसान के दिल को झकझोर देती है. एक महिला का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिससे तकलीफों के बारे में पूछा गया तो वह कैमरे के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगी.
मामला राजधानी के कंकड़बाग इलाके का है. यहां एक महिला कई दिनों से जलजमाव की वजह से अपने ही घर में फंसी हुई थी. बुधवार को उस महिला के पूरे परिवार को रेस्क्यू कर निकाला गया. उसके बाद उस महिला से लोगों ने मुश्किलों के बारे में पूछा तो वो दिक्कतों को याद कर फूट-फूटकर रोने लगी. रोते हुए महिला बस इतना ही बोल पाई कि बहुत दिक्कत हुई. उसने आगे कहा कि कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी होगा.