पटना: शनिवार को गंगा नदी में एक नाव के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 3 लोग लापता हैं. आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित महात्मा गांधी सेतू के पाया नंबर 40-41 के बीच अनियंत्रित नाव पीपा पुल से टकरा गई. नाव डूबने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पटना जिलाधिकारी व एसएसपी समेत कई लोग पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.
निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी ज्यादा वजन होने से हुआ हादसा
घटना का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि एक ही नाव पर सवार दर्जनों लोग सबलपुर राशन लाने गये थे. वहीं, राशन का वजन ज्यादा होने के कारण नाव अनियंत्रित हो गई और पीपा पुल से टकरा गई. एक महिला को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया. वहीं, एक अन्य महिला की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग तैर कर निकल गए. बाकी तीन लोगों का पता नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है.
डूबी महिला को सुरक्षित बचाया गया अस्पताल ले जाते वक्त महिला की मौत
गंगा में नाव डूबने की सूचना मिलते ही पीपा पुल पर जबरदस्त भीड़ लग गई. वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर पिंकी देवी और चिंता देवी को सुरक्षित निकाल लिया. लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त चिंता देवी की मौत रास्ते में हो गई. लापता तीन लोगों की लगातार खोज की जा रही है. ये सभी राशन लाने के लिए नाव से गंगा पार कर सबलपुर गए थे. लौटने के समय नाव पर क्षमता से ज्यादा भार होने के कारण यह अनियंत्रित हो गई.