बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 'अग्रणी होम्स' प्राइवेट लिमिटेड पर रेरा की कार्रवाई, एकाउंट फ्रीज करने के दिए आदेश - Real Estate Regulatory Authority took action in patna

राजधानी में रेरा ने बिल्डर्स की बड़ी कंपनी अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड पर ग्रहकों की शिकायत पर कार्रवाई की है. रेरा ने कंपनी के सभी अकाउंट को फ्रीज कर दिया है. साथ ही ग्राहकों का पैसे भी तय समय सीमा के भीतर लौटाने का आदेश दिया है.

पटना

By

Published : Oct 18, 2019, 4:49 PM IST

पटना:राजधानी के के बिल्डर्स की बड़ी कंपनी अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड पर रेरा ने कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही कई ग्राहक ने रेरा से शिकायत की थी, कि अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड में फ्लैट के नाम पर उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं. लेकिन सालों से उन्हें फ्लैट नहीं दिया गया है.

पैसै लेकर ग्राहकों को नहीं दिया फ्लैट
बताया जाता है कि रेरा ने कंपनी से ग्राहकों को फ्लैट नहीं देने का कारण पूछा था. लेकिन कंपनी ने जो जवाब दिया उससे भू-संपदा विनिमायक प्राधिकरण के अधिकारी संतुष्ट नहीं थे और लगातार इस बात पर मंथन चल रहा था. वहीं, कंपनी ने ग्राहकों को फ्लैट नहीं देने का सही कारण नहीं बता पाए. जिसके कारण रेरा ने यह बड़ी कार्रवाई की.

रेरा के आदेश के बाद की गई कार्रवाई

गलत तरीके से लिया जाता था पैसा
जाच में कंपनी के कई अकाउंट से चिटफंड का भी मामला सामने आया है. साथ ही कई अकाउंट की जांच की गई तो पता चला कि ग्राहकों से गलत तरीके से भी पैसे लिए जाते हैं. इसके बाद रेरा ने ग्राहकों के पैसे भी तय समय सीमा के भीतर लौटाने का आदेश दिया है.

अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड पर रेरा ने की कार्रवाई

अकाउंट को भी फ्रीज करने का आदेश
प्रदेश में बिल्डर की ओर से की जाने वाले ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उसमें सबसे बड़ी कंपनी अग्रणी होम का भी नाम आया था. जांच के बाद रेरा ने पाया कि निश्चित तौर पर ग्राहकों के साथ ठगी की जा रही है. इसीलिए रेरा ने कार्रवाई करते हुए कंपनी पर प्रतिबंध लगाया और उनके बैंक अकाउंट को भी फ्रीज करने का आदेश जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details