पटनाः पाटलिपुत्र बिल्डर्स लिमिटेड कंपनी के विरूद्ध रेरा ने बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही रेरा ने कंपनी के तीन निदेशक निरंजन कुमार, अनिल कुमार और लालपरी चौधरी के सभी बैंक खाते फ्रीज करने का आदेश दिया है.
फ्लैट और प्लॉट के निबंधन पर रोक
जानकारी के मुताबिक बार-बार नोटिस और 10 हजार हर्जाना लगाने के बावजूद बिल्डर रेरा कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे थे. इसी कारण ये कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही रेरा ने आईजी रजिस्ट्रेशन से पाटलिपुत्र बिल्डर्स के पटना, दानापुर' फुलवारीशरीफ में कंपनी के किसी भी फ्लैट और प्लॉट के निबंधन पर फौरन रोक लगाने का अनुरोध भी किया है.
कंपनी की तरफ से नहीं मिला कोई जवाब
बता दें कि जुलाई 2019 से 15 जनवरी 2020 तक बिल्डर को बार-बार नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा था. लेकिन एक भी सुनवाई में बिल्डर या उनके प्रतिनिधि ने न तो कोई जवाब दिया ना ही हाजिर हुए. ऐसे में फ्लैट खरीदार और बिल्डर्स के बीच का विवाद अनसुलझा ही रह गया है.
ये भी पढ़ेंः कटिहार में बसों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम, यात्री हलकान
बिल्डरों पर लगातार हो रही कार्रवाई
दरअसल बिहार में भू संपदा विनिमायक प्राधिकरण के स्थापित होने के बाद बिल्डरों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. जो बिल्डर किसी भी तरह से ग्राहक को चूना लगाने का कोशिश करते हैं, उस पर रेरा के जरिए सख्ती की जा रही है. इस बार रेरा ने पाटलिपुत्र बिल्डर के सभी बैंक अकाउंट को फ्रीज करने का आदेश दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी.