बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Republic Day 2023 : देश मना रहा 74वां गणतंत्र दिवस, बिहार के राज्यपाल और CM नीतीश ने दी बधाई

देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. बिहार में भी गणतंत्र दिवस पर विशेष आयोजन किया जा रहा है. राज्यपाल फागू चौहान आज झंडा फहराएंगे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी तेजस्वी यादव ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं.

बिहार में गणतंत्र दिवस
बिहार में गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2023, 7:46 AM IST

Updated : Jan 26, 2023, 8:03 AM IST

पटना:गणतंत्र दिवस 2023(Republic Day 2023) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं. उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि उनकी कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता है. भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीर सपूतों को भी स्मरण करने का यह दिवस है. यह हमारे लोकतंत्र के जश्न के मनाने और हमारे संविधान में शामिल विचारों एवं मूल्यों को संजोने का अवसर है.

ये भी पढ़ें:Republic Day: तिरंगे रोशनी में सजा अटल पथ, देर रात तक जुटी रही भीड़


नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी:मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा गणतंत्र लोकतांत्रिक मूल्यों एवं भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी अनेकता में एकता की अभिव्यक्ति का संकल्प है. हम सबको अपनी आजादी, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का आज संकल्प लेना है. राज्य में आपसी भाईचारा, शान्ति एवं सद्भाव बनाये रखना है. शान्ति और सद्भाव में ही समृद्धि और प्रगति है.

तेजस्वी यादव ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी:वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने देश और राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस पवित्र अवसर पर हम सब को यह संकल्प लेना चाहिये कि हम अपने देश भारत के मान सम्मान को हर क्षेत्र मे बढ़ाएंगे. देश को प्रगति और विकास के शीर्ष पर पहुचायेंगे. शांति, सदभाव, प्रेम और भाईचारा के वातावरण मे देश का हर नागरिक देश की एकता और अखंडता के लिये संकल्पित होकर कड़ी मेहनत कर देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखेंगे एवं देश के मान सम्मान को बढ़ाने मे अपनी भूमिका को बढ़ाएंगे.

डिप्टी सीएम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की आजादी के लिये कुर्बानी देने वाले तमाम शूरवीरों को नमन करते हुए उनकी कुर्बानियों को याद किया और कहा कि दुनियां उनके कुर्बानियों को नहीं भूल पाएगी. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेता जी सुभाषचंद्र बोस, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, बाबासाहब भीमराव अंबेडकर, पंडित नेहरू सहित देश के बेशुमार निर्माताओं को नमन करते हुए संकल्प लिया कि इन महान सेनानियों के सपनो के भारत का निर्माण करेंगे.

वहीं आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि आज हम सब संकल्प लें कि देश को प्रगति और विकास की ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखेंगे

मिस्त्र के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि:उधर,दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज गणतंत्र दिवस की परेड खास होगी. परेड में 27 झांकियां देश की खूबसूरती और सशक्त भारत की झलक पेश करेंगी. गणतंत्र दिवस पर विदेशी मेहमानों को बुलाने की परंपरा रही है. 74वें गणतंत्र दिवस पर इस साल मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्दल फतह अल सीसी भारत के मेहमान हैं. यह पहला मौका है, जब भारत के गणतंत्र दिवस पर मिस्त्र के राष्ट्रपति शामिल हो रहे हैं.

Last Updated : Jan 26, 2023, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details