पटना:आगामी 26 जनवरी यानीगणतंत्र दिवस की तैयारी (Republic Day Preparation) को लेकर अनुमंडल सभागार में आज सभी प्रशासनिक विभागों के पदाधिकारी के साथ प्रशासनिक बैठक की गई. तैयारियों को लेकर कई तरह के बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें खासतौर पर इस बार जल जीवन हरियाली, कुपोषण भगाओ, पोषण पुनर्वास, जाति आधारित गणना पर झांकी आकर्षण का केंद्र बनेगा. इन सभी अहम विष्यों पर मनमोहक झांकी निकाली जाएगी.
पढ़ें-पटना: प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम ने गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारियों का लिया जायजा
गांधी मैदान मसौढ़ी में झंडातोलन: गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान मसौढ़ी में इस बार सभी विभागों के द्वारा सामूहिक झंडा तोलन का कार्यक्रम किया जाएगा. इसके साथ ही झांकी भी आकर्षक रूप में होगी. जिसको लेकर सभी विभागों द्वारा विभिन्न टीमों पर झांकी निकाली जाएगी. जिसमें शराबबंदी को प्राथमिकता दी जाएगी, जल जीवन हरियाली, कुपोषण पुनर्वास, बेटी बचाओ, दहेज, बाल विवाह समेत विभिन्न सामाजिक मैसेज के साथ झांकी निकाली जाएगी.
पदाधिकारियों की प्रशासनिक बैठक: सभी विभागों द्वारा सामूहिक झंडा तोलन का कार्यक्रम किया जाएगा. प्रशासनिक बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी शामिल रहे और बिंदुवार चर्चा की गई. विधि व्यवस्था संधारण साफ-सफाई आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई. गणतंत्र दिवस के मौके पर मसौढ़ी में अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों की प्रशासनिक बैठक की गई. जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी अधिकारी शामिल हुए इसके साथ ही गांधी मैदान मसौढ़ी में शामिल झंडा तोलन के साथ-साथ आकर्षक झांकी का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है.