पटना: नई दिशा परिवार की 24वीं वर्षगांठ पर 'पटना साहिब कला महोत्सव-2020' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कला के कई अलग-अलग-क्षेत्रों में अग्रणी लोगों को सम्मानित किया गया. जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में ईटीवी भारत के संवाददाता अरुण कुमार को अवार्ड दिया गया. वहीं, इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
पटना साहिब कला महोत्सव-2020 : पत्रकारिता के लिए ETV भारत संवाददाता को मिला सम्मान - Reporter of etv bharat got award
'कला से ही कलाकारों की पहचान होती है. कला ही एक मात्र साधन है, जिसे चुराया नहीं जा सकता है. इसलिए प्रतिभा को उभारने के लिये उपासना और साधना की जरूरत है.'
![पटना साहिब कला महोत्सव-2020 : पत्रकारिता के लिए ETV भारत संवाददाता को मिला सम्मान पटना साहिब कला महोत्सव-2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5603309-thumbnail-3x2-bajpai.jpg)
सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर सीता साहू, पटना दूरदर्शन के निदेशक राजकुमार नाहर और समाजसेवी अनिल सुलभ ने किया. अवार्ड देने के बाद दूरदर्शन के निदेशक राजकुमार नाहर ने कहा कि कला से ही कलाकार की पहचान होती है, जिसे उभारने के लिये मेहनत और ईमानदारी जरूरी है, क्योंकि मेहनत और ईमानदारी भी एक अनोखी कला है.
जरूरी है ऐसे कार्यक्रम- राजकुमार
राजकुमार ने कहा कि कला से ही कलाकारों की पहचान होती है. कला ही एक मात्र साधन है, जिसे चुराया नहीं जा सकता है. इसलिय प्रतिभा को उभारने के लिये उपासना और साधना की जरूरत है. उन्होंने इस कार्यक्रम को पटना से ही नहीं पूरे देश से जोड़ते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ही कलाकार आत्मविश्वास से लबरेज होता है.