पटनाः बिहार पंचायत चुनाव(Panchayat Election in Bihar) के तीसरे चरण में सात बूथों पर दोबारा मतदान होगा. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में एक-एक और सारण में पांच बूथों पर टेक्निकल और प्रिंटिंग फॉल्ट के कारण यह समस्या आयी है. ईवीएम कमीशनिंग के कारण समस्या आयी तो कहीं बैलेट पेपर मिस प्रिंटिंग के कारण समस्या आयी. इस बात की जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने दी.
यह भी पढ़ें- तीसरे चरण में भी दिख रहा महिला वोटरों में उत्साह, बोले SP- गड़बड़ी करने वाले जाएंगे जेल
डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि समस्तीपुर के उजियारपुर के वार्ड नंबर 8 में रिपोल होगा. उजियारपुर प्रखंड में ईवीएम कमीशनिंग के समय भूलवश पंचायत समिति प्रदेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 के वार्ड संख्या 1 से 7 के स्थान पर वार्ड संख्या 1 से 8 तक ईवीएम कमीशनिंग हो गया. जिस कारण पंचायत समिति प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र संख्या 29 के मतदान केंद्र संख्या 290 पर मतदान बाधित हुआ.