पटनाः बिहार पंचायत चुनाव(Panchayat Election in Bihar) के चौथे चरण में चार बूथों पर दोबारा मतदान होगा. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में ईवीएम और पर्चा वगैरह की गलती के कारण दोबारा मतदान कराए जाएंगे. वहीं औरंगाबाद में एक प्रत्याशी के निधन हो जाने के कारण दोबारा मतदान होंगे. इस बात की जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने दी.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के चौथे चरण में हुई 58.65 प्रतिशत वोटिंग, वैशाली में हुई गोलीबारी
डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि पश्चिमी चंपारण में बगहा के हरदीनदवा में वार्ड 8 के मतदान केंद्र संख्या 227 पर पंच पद का नंबर गलत छप गया था. जिस कारण यहां दोबारा मतदान होगा. पूर्वी चंपारण में ढाका के भगवानपुर पंचायत बूथ 9 में वार्ड सदस्य के लिए ईवीएम में गलत मत पत्र लग गए थे. जिसके लिए पुनर्मतदान होंगे.
समस्तीपुर के विभुतीपुर के देसवीकरग पंचायत के मतदना केंद्र संख्या 226 में पंचायत समिति सदस्य के ईवीएम फंक्शनिंग में दिक्कत हुई. 8 कंडीडेट थे. 7 का ही कंडीडेट सेटिंग था. औरंगाबाद में रासलीगंज प्रखंड गोरदिया पंचायत में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 में ग्राम पंचायत सदस्य के एक अभ्यर्थी की मृत्यु हो गई है. वहां पर बाय पोल बाद में होगा.
'तीन बूथों पर समस्या ईवीएम और पर्चा संबंधित समस्या आयी थी. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर के एक-एक बूथ पर दोबारा वोटिंग होगी. वहीं औरंगाबाद के एक बूथ पर एक प्रत्याशी की मौत हो गई है. वहां भी री-पोलिंग होगी. इसके लिए निर्णय लिया जाएगा कि कब इन बूथों पर पोलिंग करानी है. जिस पद के बैलेट पेपर में त्रुटि रही है. उसी पद के लिए मतदान होंगे. जिस बूथ पर ईवीएम के कारण गड़बड़ी हुई है, उसी बूथ पर रीपोलिंग होगी. किसी भी दूसरे बूथ या दूसरे पद के लिए रीपोलिंग नहीं होगी.' -डॉ. दीपक प्रसाद, राज्य निर्वाचन आयुक्त
इसे भी पढे़ं-पांचवा चरण का चुनाव: भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एएसपी के नेतृत्व मे पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च