पटना : बिहार में पलायन की समस्या नई नहीं है और इसके पीछे का कारण यहां बड़े पैमाने पर उद्योग-धंधों का ना होना है. ऐसे में बिहार में बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों या देशों में नौकरी के लिए चले जाते हैं. इस बड़े मुद्दे पर डिप्टी सीएम सह उद्योग विभाग मंत्री रेणु देवी से ईटीवी भारत ने बात की. उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार में उद्योग-धंधे लगाए जाएंगे.
बोलीं डिप्टी सीएम- बिहार में बढ़ेंगे उद्योग-धंधे, मिलेगा रोजगार, थम जाएगा पलायन
बिहार का ज्वलंत मुद्दा बेरोजगारी है, इसके चलते ही सूबे से सबसे ज्यादा लोग दूसरे राज्यों को पलायन कर जाते हैं. इस बाबत डिप्टी सीएम रेणु देवी से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले 15 सालों से उद्योग के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है. आगे और बेहतर तरीके से कार्य किया जाएगा. अभी भले ही हम रैंकिंग में पिछड़े हुए हैं लेकिन हमारी पूरी कोशिश है कि लघु सूक्ष्म और बड़े उद्योग के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा. इससे बिहार में उद्योगों की संख्या बढ़ेगी और रैंकिंग भी .
उद्योगपतियों दें अपना योगदान : डिप्टी सीएम
रेणु देवी ने कहा कि उद्योग विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मी कार्य में लग चुके हैं. उद्यमियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. अधिक से अधिक उद्योग बिहार में सुचारू रूप से चल सके, लोगों को रोजगार मिल सके, यही हमारी प्राथमिकता है. हम उद्यमी एवं स्किल्ड लोगों से अपील करते हैं कि वह बिहार में आए और अपना योगदान दें. हम उनके साथ मिलकर कार्य करेंगे और अधिक से अधिक रोजगार के अवसर लोगों को प्रदान करेंगे.