पटना: विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से पहले लालू यादव का ऑडियो वायरल होने के बाद राज्य में सियासी घमासान मच गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कल ही आरोप लगाया था कि लालू यादव एनडीए के विधायकों को फोन कर मंत्री बनाने का लालच देने की कोशिश कर रहे हैं.
'एनडीए के विधायक एकजुट'
इधर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि एनडीए के विधायक एकजुट होकर विजय सिन्हा को चुनाव जिताएंगे. बिहार विधानसभा में बीजेपी को 74, जदयू को 43, हम को 4 और वीआईपी को भी 4 सीटें मिली है. बहुमत के लिए 122 सीट चाहिए और एनडीए के पास 125 सीट है. इसके अलावा एक निर्दलीय का भी समर्थन एनडीए को है. ऐसे में एनडीए के पास बहुमत 126 तक पहुंच गया है.