बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: मसौढ़ी में पंचायत उपचुनाव का परिणाम आया सामने, तिरिरी में महिला उम्मीदवार ने मारी बाजी - Election in Masaurhi

पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के तिनेरी पंचायत में हुए ग्राम कचहरी पंच पद के लिए उपचुनाव में रेनू देवी पंच पद के लिए निर्वाचित हो गई हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मसूरी प्रखंड मुख्यालय में मतगणना की गई, जहां पर रेनू देवी को 87 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी 17 वोट प्राप्त हुए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में ग्राम कचहरी पंच
मसौढ़ी में ग्राम कचहरी पंच

By

Published : May 27, 2023, 12:56 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के तिनेरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 में हुए पंचायत उपचुनाव में पंच परमेश्वर पद के रूप में रेनू देवी विजय घोषित की गई हैं. रेनू देवी को 87 मत प्राप्त हुए हैं, वहीं भगवनिया देवी को 17 वोट मिले. कुल 104 वोट हुए थे जिसमें रेनू देवी विजई घोषित की गई. प्रखंड कार्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की गई है. जहां मतगणना के रिजल्ट में रेनू देवी को 87 वोट मिले थे जिसमें वो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 70 वोट से विजयी घोषित की गई है.

पढ़ें-मसौढ़ी के सभी नवनिर्वाचित पंचों को मिला प्रमाण पत्र, बोले- न्याय हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता

5 जगहों पर हुआ चुनाव:जीते हुए प्रत्याशी को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी अमरेश कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र दिया है. इसके साथ ही पूरे 5 जगहों पर हुए चुनाव के निर्विरोध में सभी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया है. दरअसल कई जगहों पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे जिसमें शाहाबाद पंचायत में गायत्री देवी वार्ड नंबर 10, बारा पंचायत में खुशबू कुमारी वार्ड नंबर 5, निशियामा पंचायत में संशोध कुमार वार्ड नंबर 2 और लखनौर बेदौली पंचायत में तेतरी देवी वार्ड नंबर 9 से निर्विरोध हुए थे. सभी को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया है.

ग्राम कचहरी पंच पद पर रेनू देवी ने मारी बाजी:पंचायत उपचुनाव के ग्राम कचहरी पंच पद पर रेनू देवी विजय घोषित हुई है. इसके अलावा चार जगह पर निर्विरोध जीते हुए प्रत्याशियों को आज प्रखंड मुख्यालय में निर्वाचित पदाधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र दिया है. अपने पंचायत में न्याय के पद पर आसीन हुए ग्राम कचहरी पंच पद के लिए जनता के लिए काम करने का शपथ दिलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details