बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डॉ. प्रभात कुमार का पार्थिव शरीर लाया गया पटना, एयरपोर्ट पर कई डॉक्टरों ने दी श्रद्धांजलि - डॉक्टरों ने दी श्रद्धांजलि

बिहार के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात कुमार का निधन मंगलवार को हैदराबाद में इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन के बाद बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को विशेष विमान की सहायता से पटना लाया गया. जहां पटना एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पटना
पटना

By

Published : May 19, 2021, 6:17 PM IST

पटना:बिहार के मशहूरहृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभात कुमार का निधव मंगलवार को इलाज के दौरान हैदराबाद में हो गया था. बुधवार को उनका पार्थिव शरीरविशेष विमान से पटना लाया गया. पटना एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर कांग्रेस के सांसद अखिलेश सिंह और आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़े:तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदला, मिलेगी मुफ्त सेवा

डॉक्टरों को प्रभात कुमार के कार्यशैली में काम करना चाहिए- कांग्रेस सांसद
आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह ने कहा कि उन्ही के प्रेरणा से मरीजों का इलाज करता रहा हू और आगे भी करूंगा. वहीं कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि डॉक्टर प्रभात कुमार लगातार निःस्वार्थ रोगियों का इलाज करते थे. जब भी उनकी जरूरत होती थी. वो मौजूद रहते थे. उनके कार्यशैली का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. हर डॉक्टर को उनके कार्यशैली में काम करना चाहिए.

इसे भी पढ़े:तिलक से एक दिन पहले दूल्हे को अपराधियों ने मुंह में मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details