पटना: बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर से अवैध अतिक्रमण का सेंटर बन गया है. पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाने के बाद भी अतिक्रमणकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा. इस बीच मंगलवार को एक बार फिर से पटना आयुक्त व डीएम के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासन ने रूपसपुर थाना नहर सर्विस लेन से लेकर आईएएस कॉलोनी तक सड़क के दोनों किनारे जेसीबी से अतिक्रमण हटाया. वहीं अतिक्रमणकारियों से 13,500 रुपए भी वसूले गए.
इसे भी पढ़े- पटना में फुटपाथ दुकानदारों का प्रदर्शन, महबूब आलम बोले- 'अतिक्रमण के नाम पर हो रहा जुल्म'
पोस्टरों को बुलडोजर से किया ध्वस्त:परिषद के ईओ जगन्नाथ यादव के नेतृत्व में रूपसपुर थाना सर्विस लेन से आईएएस कॉलोनी तक अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया गया. सड़क के दोनों किनारे नगर परिषद के नालों और सड़कों पर अवैध रूप से लगाए गए दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया. उन्होंने बताया कि नगर को अतिक्रमणमुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चलाकर 40 अवैध होडिंग, बैनर व पोस्टर को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण किए जाने से आए दिन में जाम लग रहा था. आम लोगों समेत स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. अभियान चलाकर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. इस दौरान अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि दोबारा अतिक्रमण करने वाले पर कानूनी कारवाई के साथ जुर्माना लगाया जाएगा.
"आयुक्त व डीएम के आदेश के आलोक में तीन दिनों के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया गया है. यह अभियान 30 अक्टूबर से शुरू किया गया है, जो कल तक चलेगा. बाद में इस अभियान को एक बार फिर से 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. इस दौरान मौके पर मौजूद अतिक्रमणकरियों से 13 हजार 500 रुपए जुर्माना के रूप में वसूला गया है."-अमरेंद्र कुमार, नगर प्रबंधक, पटना