पटनाः बिहार सरकार पटना को मॉडल शहर बनाने के लिए कई तरह की पहल कर रही है. कहीं नाले के ऊपर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, तो कहीं आधुनिक तरीके से नाले का निर्माण कराया जा रहा है. इसी कड़ी में आज पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के आदेश पर हज भवन (Encroachment Near Haj Bhawan In patna) के पीछे रहने वाले लोगों की झुग्गी झोपड़ी को खाली कराया गया. जहां काफी संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंःधनरूआ में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 4 दुकानें तोड़ी, हटाया गया अवैध कब्जा
पहले भी चला है निगम का बुलडोजरः पटना नगर निगम ने शनिवार को हज भवन के पीछे कई वर्षों से बनी झुग्गी झोपड़ियों को खाली करा दिया. क्योंकि वहां सही ढंग से नाले का निर्माण कराया जा सके. साथ ही वहां कई तरह के सरकारी भवनों का भी निर्माण कराया जाएगा. बिहार की राजधानी पटना में कई जगहों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अक्सर निगम का बुलडोजर चलता रहा है. जिसमें कई गरीबों के आशियाने ढह गए हैं. इस तरह बेघर हुए लोग एक जगह से दूसरी जगह अपना ठिकाना बदलकर जीवन गुजार रहे हैं.
क्या है लोगों का कहनाःहज भवन के पीछे झुग्गी में रहने वाले संतोष कुमार बताते हैं कि हम लोगों को यहां से नाले के निर्माण के लिए खाली कराया जा रहा है. विगत 20 वर्षों से यहीं रह रहे थे, लेकिन अब कहां जाएंगे, यह कह पाना मुश्किल है. नोटिस तो मिला था. लेकिन समझ नहीं आ रहा था खाली करके कहां जाएं. अब जब पुलिस पहुंच गई है, तो हमें मजबूरी में खाली करना ही पड़ेगा.
पहले ही भेजा गया था नोटिसःवहीं, मौके पर मौजूद दंडाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों के आदेश के बाद आज यहां झुग्गी खाली कराई जा रही है. नगर निगम के द्वारा कई दिनों पहले ही खाली करने को लेकर निर्देश दिया जा चुका था. लेकिन जब इन लोगों ने खाली नहीं किया, तब पुलिस बल के साथ पहुंचकर खाली कराया जा रहा है. ताकि यहां सही ढंग से नाले का निर्माण कराया जा सके. इसके साथ ही नगर निगम की और भी योजनाएं हैं, जिसकी शुरुआत होनी है.