पटना: राजधानी में लगे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में पुस्तकों की खूब बिक्री हो रही है. खासकर धार्मिक पुस्तकें खूब बिक रही हैं. पुस्तक दुकानदार ने बताया कि मनुस्मृति की सर्वाधिक डिमांड है. इसकी सभी प्रतियां बिक चुकी हैं.
पुस्तक मेले में पब्लिकेशन काउंटर पर बैठे रंजन कुमार ने बताया कि उनके अकाउंट से इस बार पुस्तक मेला में चार पुस्तकें बहुत ज्यादा बिक रही है. अपनी हिंदी कैसे सुधारें, मनुस्मृति, मधुशाला और चाणक्य नीति इस बार काफी डिमांड में रही है. इन पुस्तकों की डेढ़ सौ से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी है. कई पुस्तक काउंटरों से खत्म हो चुकी है.