बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुस्तक मेले में खूब बिक रही हैं धार्मिक पुस्तकें, मनुस्मृति की है काफी डिमांड - Book Fair selling religious books

राष्ट्रीय पुस्तक मेला के आयोजक अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि इस बार पुस्तक मेला में मनुस्मृति सर्वाधिक बिकी है. कई प्रकाशकों का कहना है कि उनके स्टॉल पर मनुस्मृति की सभी प्रतियां बिक चुकी हैं. इसकी दूसरी स्टॉक भी खत्म हो चुकी है.

पटना

By

Published : Nov 20, 2019, 3:02 PM IST

पटना: राजधानी में लगे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में पुस्तकों की खूब बिक्री हो रही है. खासकर धार्मिक पुस्तकें खूब बिक रही हैं. पुस्तक दुकानदार ने बताया कि मनुस्मृति की सर्वाधिक डिमांड है. इसकी सभी प्रतियां बिक चुकी हैं.

पुस्तक मेले में पब्लिकेशन काउंटर पर बैठे रंजन कुमार ने बताया कि उनके अकाउंट से इस बार पुस्तक मेला में चार पुस्तकें बहुत ज्यादा बिक रही है. अपनी हिंदी कैसे सुधारें, मनुस्मृति, मधुशाला और चाणक्य नीति इस बार काफी डिमांड में रही है. इन पुस्तकों की डेढ़ सौ से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी है. कई पुस्तक काउंटरों से खत्म हो चुकी है.

पुस्तक दुकानदार का बयान

ये भी पढ़ें: भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या का बिहार से है खास नाता- आचार्य किशोर कुणाल

मनुस्मृति की है काफी मांग
वहीं, राष्ट्रीय पुस्तक मेला के आयोजक अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि इस बार पुस्तक मेला में मनुस्मृति सर्वाधिक बिकी है. कई प्रकाशकों का कहना है कि उनके स्टॉल पर मनुस्मृति की सभी प्रतियां बिक चुकी हैं. इसकी दूसरी स्टॉक भी खत्म हो चुकी है. इसकी दूसरी स्टॉक भी खत्म हो चुकी है. 200 मनुस्मृति की पुस्तकें थी, जो सभी बिक चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details