पटना:राजधानी में पिछले 2 दिनों से मौसम ने मिजाज बदला है. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. तेज गर्जना के साथ बारिश हो रही है. इस बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.
पटना: मौसम ने बदला मिजाज 2 दिनों से हो रही बारिश, खेतिहर किसान खुश - patna news
राजधानी में पिछले दो दिनों से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. साथ ही खेतिहर किसानों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद साबित हो रही है.
मौसम हुआ सुहावना
बताया जा रहा है कि राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली है. साथ ही तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है. सितंबर के महीने में पटना के लोग जहां गर्मी और उमस से परेशान थे. उन्हें इस बारिश से काफी राहत मिली है. पिछले कई दिनों से वातावरण में उमस भरी गर्मी थी. जिस कारण पटनावासी परेशान थे. लेकिन इस बारिश से कहीं ना कहीं उन्हें काफी राहत मिली है.
बारिश से किसान खुश
यह बारिश खेतिहर किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी क्योंकि जो किसान अपने खेतों में धान की रोपनी कर चुके हैं. उनके लिए यह बारिश वरदान साबित होगी. पिछले 2 दिनों से मौसम के बदले मिजाज के चलते किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. किसानों का कहना है कि अगर यह बारिश नहीं होती तो खेतों में हुई धान की रोपाई खराब हो जाती. जिससे किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हो जाता.