पटना: प्रदेश में विगत 4 दिनों से दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत (relief from cold due to sunshine in bihar) मिली है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे के बाद दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को ठंड लगने का एहसास कम होगा.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में अहले सुबह बूंदाबांदी के बाद बढ़ी कनकनी, सड़कें हुईं विरान
सुबह के समय कोहरे का अलर्ट:हालांकि मौसम विभाग ने पटना, गया, सारण समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह के समय कोहरा होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मानें तो 10:00 बजे के बाद आसमान साफ होने लगेगा और धूप खिलेगी जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.
बारिश और हल्की बूंदाबांदी की संभावना:मौसम विभाग के अनुसार देश के उत्तरी हिस्से में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. जिससे 23 जनवरी से 26 जनवरी के बीच देश के कई हिस्सों में बारिश और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. इसके बाद उत्तर भारत के मैदानी हिस्से में दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.
कोल्ड डे का पूर्वानुमान: मौसम विभाग का कहना है कि बीते 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान बांका और सबौर में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और अगले 48 घंटे के दौरान गया, रोहतास, समस्तीपुर, भागलपुर, सबौर समेत बिहार के लगभग एक दर्जन जिलों में कोल्ड डे का पूर्वानुमान है.
वहीं राजधानी पटना की बात करें तो न्यूनतम और अधिकतम तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में पटना में रात के समय न्यूनतम तापमान जहां 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ दिन के समय का तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पछुआ हवा का प्रवाह: मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूरे प्रदेश में हेमा उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है जिसकी गति लगभग 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की है. अगले 48 घंटे में मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा लेकिन उसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में देखने को मिलेगी.