पटना:बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को राजधानी समेत प्रदेश की सभी दवा दुकानें बंद रहीं. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से बातचीत के बाद 24 जनवरी तक की हड़ताल देर शाम ही वापस ले ली गई. अब आज से दवा की दुकानें खुलेंगी.
एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में प्रधान सचिव के साथ बैठक हुई. इसमें स्वास्थ्य मंत्री ने मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया जिसके बाद हड़ताल वापस ले ली गई. बातचीत में भरोसा दिया गया कि दवा दुकानों के लिए बनाए गए निरीक्षण नियम को सरल बनाया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री संग बैठक का संक्षिप्त विवरण दो फार्मेसी कॉलेजों को मान्यता
इसके अलावा दो फॉर्मेसी कॉलेजों को भी मान्यता दी गई है, जबकि 22 नए कॉलेजों के खोलने की प्रक्रिया लाइन में है. भरोसा दिया गया कि बिना विभागीय अधिकारी के पुलिस कार्रवाई नहीं होगी. जब्ती प्रक्रिया को लेकर भी गाइडलाइन जारी की जाएगी.
फार्मासिस्ट की नियुक्ति में चाहते हैं छूट
बता दें कि, दवा दुकानदार फार्मासिस्ट की नियुक्ति के प्रावधान में छूट चाहते हैं, जबकि सरकार ने हर दवा दुकान के लिए एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति अनिवार्य कर दी है. राज्य में वर्तमान में सात हजार फार्मासिस्ट हैं, जबकि 40 हजार से अधिक दवा दुकानें हैं.