पटना: चारा घोटाला के मामलों में सजा पाने के बाद से लालू यादव जेल में बंद हैं. वह इन दिनों दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें रांची के रिम्स से दिल्ली ले जाया गया था.
यह भी पढ़ें-पिता की रिहाई के लिए लालू की बेटी रोहिणी रखेंगी 30 दिन का रोजा
रिहाई के लिए राजद चला रहा अभियान
16 अप्रैल को लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. दूसरी ओर राजद द्वारा लंबे समय से लालू यादव को रिहा करने की मांग की जा रही है. इसके लिए राजद के नेताओं ने पोस्टकार्ड अभियान चलाया है, जिसमें लालू यादव की रिहाई की गुहार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लगाई जा रही है. इसके लिए राजद लालू समर्थकों द्वारा लिखे गए पोस्टकार्ड को राष्ट्रपति भवन भेजता है.
शादी के कार्ड पर संदेश
इसी क्रम में लालू यादव को मुक्त करने का संदेश अब शादी के कार्ड पर भी दिखने लगे हैं. एक ऐसे ही कार्ड को राजद वैशाली के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. इसके साथ ही लिखा गया है "जब आदमी खुश होता है तो उसे सिर्फ अपनी खुशियां दिखती हैं, पर लालू प्रसाद के लिए लोगों में ऐसी दीवानगी है कि वे लोगों को सुख, दुख, हर घड़ी याद आते हैं. अब शादी के कार्डों में भी दिखने लगे हैं 'Release Lalu Yadav' के संदेश."