बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केसी त्यागी की बहन-बहनोई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, राजनीतिक गलियारे में शोक

जदयू नेता की बहन और बहनोई की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक भाजपा के कद्दावर नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के समधी-समधन थी.

देहरादून/पटना
देहरादून/पटना

By

Published : Jul 5, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 11:28 PM IST

देहरादून/पटना: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी की बहन और बहनोई की बीती रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा मसूरी से देहरादून लौटने के दौरान किमाड़ी गांव के पास हुआ है. इस घटना में जेडीयू नेता की 52 वर्षीय बहन शगुन और 55 वर्षीय बहनोई नीरज त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उनकी बेटी और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

बता दें कि केसी त्यागी की बहन और बहनोई बीजेपी के कद्दावर नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी की समधन और समधी भी थे. इस घटना के बाद से राजनीति जगत में शोक की लहर है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

मसूरी से लौटते के दौरान हुआ सड़क हादसा
घटना के बारे में बताया जा रहा है किशगुन त्यागी और उनके पति नीरज त्यागी अपनी बेटी आरुषि के साथ मसूरी से देहरादून लौट रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर किमाड़ी गांव के पास गहरी खाई में जा गिरी. मिल रही जानकारी के अनुसार नीरज त्यागी के बेटे अभिमन्यु की शादी 28 जून को नोएडा में हुई थी. शादी के बाद वे शनिवार को अपने बेटा और बहू को मसूरी स्थित एक रिसॉर्ट में छोड़ने के लिए आए थे. शनिवार की रात 8 बजे वे देहरादून वापस जा रहे थे. इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:-2020 चुनाव में कोई भी दल दागी उम्मीदवारों को नहीं दे पाएगी टिकट, आयोग कर रही मॉनिटरिंग

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
दर्दनाक हादसे में जेडीयू नेता केसी त्यागी की बहन और बहनोई की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि, उनकी बेटी और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. एसडीआरएफ टीम ने दंपति का शव खाई से निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया है. वहीं, उनकी 27 साल की बेटी आरुषि को गंभीर अवस्था में रेस्क्यू कर मैक्स हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. घटना में घायल हुए कार ड्राइवर का भी अन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Jul 5, 2020, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details