बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिम्स में लालू से मिले बेटी और समधी, तेजस्वी की शादी पर बहन धनु ने कही बड़ी बात - rjd supremo lalu yadav

लालू यादव की बेटी धनु कुमारी ने भी अपने पिता से मिलकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हम भगवान से कामना करते हैं कि हमारे पिता जल्द से जल्द स्वस्थ हो और रिहा होकर जनता के बीच पहुंचे.

ranchi
लालू से मिलीं बेटी और समधी

By

Published : Jan 25, 2020, 9:26 PM IST

रांची/पटना: शनिवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात करने उनकी बेटी और समधी रांची के रिम्स पहुंचे. अपनी बेटी और समधी से लालू यादव ने लगभग साढ़े 5 घंटे से ज्यादा मुलाकात की, जिसमें उन्होंने पूरे परिवार और देश में चल रहे घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली.

लालू यादव से मुलाकात करने के बाद उनके समधी अजय सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि काफी दिनों के बाद लालू यादव जी से मुलाकात हुई. इस दौरान हमने कई मुद्दों पर बातचीत किया और परिवार के बारे में भी जानकारी दी. अजय सिंह यादव ने बताया कि लालू यादव की तबीयत अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. वो शुगर के मरीज हैं और लगातार संघर्ष भी कर रहे हैं.

लालू प्रसाद की बेटी धनु

अजय सिंह यादव ने झारखंड की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार से लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के बहकावे को समझते हुए महागठबंधन की सरकार बनाई. इससे कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी को एक जवाब जरूर मिलेगा. बता दें कि लालू यादव के समधी अजय सिंह यादव कांग्रेस कोटे से हरियाणा के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं.

देखिये पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: सुमो पर pk के ट्वीट से भड़की BJP, कार्रवाई की मांग पर JDU ने साधी चुप्पी

लालू यादव की बेटी धनु कुमारी ने भी अपने पिता से मिलकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हम भगवान से कामना करते हैं कि हमारे पिता जल्द से जल्द स्वस्थ हो और रिहा होकर जनता के बीच पहुंचे. वहीं, तेजस्वी यादव की शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष फिलहाल राजनीति में अपना करियर बनाने में व्यस्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details