बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रांची: लालू से मिलने रिम्स पहुंचे समधी और समधन, मायूस लौटे सलीम जावेद - रिम्स हॉस्पिटल रांची की खबरें

लालू यादव से मिलने उनके समधी-समधन पहुंचे हैं. वहीं बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति लालू से नहीं मिल पाए.

relative met lalu in rims ranchi

By

Published : Aug 3, 2019, 3:38 PM IST

रांची/ पटना: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से रांची के रिम्स हॉस्पिटल में उनके समधी और समधन मुलाकात करने पहुंचे. इसके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी लालू से मिल सकते हैं. राजद सुप्रीमो लालू के स्वास्थ्य की जानकारी लेने समधी और समधन रिम्स पहुंचे हैं.

लालू के समधी बीएन यादव और समधन मृदुला यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में उनसे मुलाकत करेंगे. शनिवार को लालू से मिलने का दिन होता है. इस बाबत, दोनों आज यहां पहुंचे हैं. वहीं, रिम्स के बाहर प्रशंसकों की खासी भीड़ देखने को मिली.

लालू से मिलने पहुंचे समधी और समधन

मायूस होकर लौटे सलीम
बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज भी लालू यादव से मिलने पहुंचे, लेकिन जेल मैनुअल के हिसाब से मात्र 3 लोग ही उनसे मिल सकते हैं. इस कारण सलीम लालू यादव से नहीं मिल पाए. मायूस होकर लौटे पूर्व उपसभापति ने कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से 3 लोग ही मुलाकात कर सकते हैं. लालू यादव के स्वास्थ्य का हाल जानने वो अगले सप्ताह फिर आएंगे.

काफी दिन बाद दिखे थे लालू यादव

पिछली बार दिखे थे लालू
राजद सुप्रीमो लालू यादव को देवघर कोषागार मामले में बेल मिल चुकी है. रांची हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद लालू 13 जुलाई को काफी समय बाद रिम्स की खिड़की से झांकते हुए दिखाई दिए थे. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों का इशारों ही इशारों में अभिवादन भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details