पटना: पूरे बिहार में 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास शुक्रवार को राजधानी के गांधी मैदान में किया गया. इस दौरान बिहार सरकार के प्रधान महासचिव आरके महाजन के साथ आयुक्त पटना प्रमंडल संजय कुमार अग्रवाल, डीएम कुमार रवि समेत हजारों लोगों ने इस मानव श्रृंखला के अभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
15 हेलीकॉप्टर और ट्रेन से वीडियोग्राफी
बता दें पूरे बिहार में 19 जनवरी को 16 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण होना है. इस मानव श्रृंखला में 4 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना है. बिहार सरकार के प्रधान सचिव आरके महाजन ने बताया कि इस पूरे मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी 15 हेलीकॉप्टर और ट्रेन के जरिए करवाई जाएगी. इसके साथ ही बाइक से पूरे अभियान की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी.