पटना: बिहार बोर्ड ने 2021 के माध्यमिक वार्षिक मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले नौवीं के छात्रों और छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है. नौवी के छात्र अब 7 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने पहले नौवी के छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने और रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने के लिए तिथि 27 से 31 अगस्त तक तय की थी. लेकिन अब उसे बढ़ाकर 7 सितंबर तक कर दिया गया है.
7 सितंबर तक नौवीं कक्षा के विद्यार्थी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, बोर्ड ने तारीख बढ़ाई
राज्य के नौवी के विद्यार्थियों के सहुलियत के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने और रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन 3 से 7 सितंबर तक चलेगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने दी जानकारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि राज्य के नौवीं के विद्यार्थियों के सहुलियत के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने और रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन 3 से 7 सितंबर तक चलेगी. सभी विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि तक रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा.
इंटर में खाली सीटों पर हो रहा एडमिशन
इंटर में खाली रह गई सीटों पर एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड प्रारंभ हो गया है. बची हुई सीटों पर एडमिशन 5 सितंबर तक चलेगा. स्पॉट एडमिशन के इच्छुक विद्यार्थियों को जिस संस्थान और जिस संकाय में सीट रिक्त हैं, वहां के प्राचार्य से मिलकर बात करना होगा. प्राचार्य की अनुमति के बाद ही स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकेंगे.