पटना: कोरोना के वैक्सीन का लोगों को लंबे समय से इंतजार था. 16 जनवरी से देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हो रहा है. ऐसे में बिहार में भी इसी दिन से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो रहा है. 16 जनवरी को वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत आईजीआईएमएस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे और पहले दिन पटना के 16 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा.
पटना में 16 केंद्रों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम
पटना जिला सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने जानकारी दी कि पहले दिन पटना में 16 केंद्रों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए प्रत्येक केंद्र पर 5 लोगों की एक टीम होगी. 16 केंद्रों में 3 मेडिकल कॉलेज हैं और तीन प्राइवेट हॉस्पिटल्स हैं. जबकि बाकी 10 जिला स्तर के पीएचसी और एचडीएच हैं.
"पहले दिन वैक्सीनेशन के लिए 16 केंद्रों पर 16 टीम कार्य करेगी. पहले दिन के वैक्सीनेशन के लिए बुधवार को जिला स्तर पर गर्दनीबाग स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में वैक्सीनेटर के प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी चल रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि वैक्सीनेटर को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम आने वाले दिनों में भी लगातार चलता रहेगा"- डॉ. विभा कुमारी, सिविल सर्जन
रजिस्ट्रेशन किया गया बंद
16 जनवरी से कोरोना का वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो रहा है. ऐसे में वैक्सीनेशन उन्हीं को दिया जाएगा, जिनका कोविड ऐप पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि एप पर रजिस्ट्रेशन मंगलवार देर शाम के बाद बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अगले आदेश तक रजिस्ट्रेशन बंद रहेगा.
"पहले चरण में रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का डोज देने के बाद ही नया रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद है. वैक्सीनेशन के पहले चरण के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. पटना में 38292 स्वास्थ्य कर्मियों का मंगलवार देर शाम तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिनमें 22,000 से अधिक की सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या है और 16000 से अधिक प्राइवेट लेवल के स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या है"- डॉ. विभा कुमारी, सिविल सर्जन
एक दिन में अधिकतम 100 लोगों का वैक्सीनेशन
सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि पहले दिन 16 केंद्रों पर वैक्सीनेशन संपन्न होने के बाद जिला स्वास्थ्य समिति की आगे की रणनीति यह है कि पटना के ब्लॉक लेवल पर आउटरीच पर वैक्सीनेशन का कार्य आगे आने वाले दिनों में शुरू किया जाए. उन्होंने बताया कि इसके लिए गवर्नमेंट और प्राइवेट फैसिलिटी मिलाकर कुल 938 से जगहों को वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है. एक वैक्सीनेशन सेंटर पर एक दिन में अधिकतम 100 लोगों का वैक्सीनेशन होगा और इसके लिए 5 लोगों की एक टीम है और अगर लोगों की संख्या 100 से अधिक होती है तो वहां दो टीम बनाए जाएंगे.
कोरोना वैक्सीन का 56800 डोज
सिविल सर्जन पटना जिला के लिए उन्हें वैक्सीन का 5680 वायल मिला है और एक वायल में वैक्सीन के 10 डोज हैं. ऐसे में पटना जिले को कोरोना वैक्सीन का 56800 डोज मिला है. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए पटना जिले को नौ लाख दस हजार सिरिंज भी प्राप्त हो चुका है.
ये भी पढ़ें:'RJD छोड़ JDU में जाने वाले नेता जता रहे हैं अफसोस, खास जाति की पार्टी है जेडीयू'
पहले जिन जिन 16 केंद्रों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा वह निम्न हैं:
- पीएमसीएच, मेडिकल कॉलेज
- एनएमसीएच, मेडिकल कॉलेज
- आईजीआईएमएस, मेडिकल कॉलेज
- पारस हॉस्पिटल, प्राइवेट
- बिग अपोलो हॉस्पिटल, प्राइवेट
- रुबन हॉस्पिटल, प्राइवेट
- सीएचसी फतुहा
- एचडीएच मसौढ़ी
- एचडीएच बाढ़
- पीएचसी बिहटा
- पीएचसी बख्तियारपुर
- एचडीएच दानापुर
- पीएचसी मनेर
- जीजीएस पटना सिटी
- पीएचसी फुलवारी
- पीएचसी धनरूआ