बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों का बनेगा गोल्डन कार्ड, मजदूर दिवस से होगी शुरुआत

श्रम संसाधन विभाग की ओर से पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा. आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड की शुरुआत मजदूर दिवस से की जाएगी. विभाग ने 15 लाख प्रवासियों का गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

bihar
bihar

By

Published : Apr 14, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 8:20 PM IST

पटनाः कोरोना महामारी को लेकर भारी संख्या में प्रवासी श्रमिक बिहार लौट रहे हैं. श्रम संसाधन विभाग आयुष्मान भारत योजना के तहत 15 लाख श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाने की तैयारी में है. एक मई यानि मजदूर दिवस के दिन इस योजना की शुरुआत की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः पटना: आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की सूची में टॉप पर रहा PMCH

प्रवासी मजदूरी को दोहरा लाभा
श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया, 'राज्य के सभी बीपीएल परिवारों को गोल्डन कार्ड का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण काल में दूसरे राज्यों से प्रदेश लौट रहे प्रवासियों का भी गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया गया है कि सभी प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण किया जाए और उनका गोल्डन कार्ड बनाया जाए.

15 लाख प्रवासियों का गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई है.'

ETV Bharat GFX

आधार लिंक करना जरूरी
उन्होंने बताया कि जिन पंजीकृत मजदूरों का आधार लिंक है, उन्हें योजना का लाभ मिलेगा. जिन मजदूरों ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया है. उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए अपने आधार को लिंक कराना होगा. जिन लोगों ने फर्जी तरीके से पंजीकरण कराया है, उन्हें इसके दायरे से बाहर किया जाएगा. बीमा कंपनी को श्रम संसाधन विभाग रुपये का भूगतान करेगा.

जीवेश मिश्रा, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग

वसुधा केंद्र के माध्यम से कर सकेंगे अप्लाई
पंजीकृत श्रमिक वसुधा केंद्र के माध्यम से गोल्डन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए पंजीकृत प्रमाण पत्र और आधार कार्ड देना होगा. जिसके बाद विभागीय जांच होगी. सही पाए जाने पर श्रमिक को गोल्डन कार्ड जारी किया जाएगा और विभाग के साइट पर अपलोड किया जाएगा.

देखें वीडियो

क्या है आयुष्मान भारत योजना
14 अप्रैल 2018 को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया था. इसके तहत पूरे देश के बीपीएल परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details