पटना:दानापुर में हथियाकानंद सराय पंचायत में एलजीपी सिलेंडर से खाना कैसे बनाये, उसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. आज गैस कम्पनी के द्वारा दानापुर में उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को जागरूक किया और बताया कि कैसे इसका इस्तेमाल किया जाए.
ये भी पढ़ें-पटना: शिक्षिका से हथियार के बल पर लाखों की लूट, सेल्समैन बन घर में घुसे अपराधी
महिलाओं को दिया प्रशिक्षण
इस मौके पर दानपुर के पूर्व विधायका आशा सिन्हा ने भी वहां उपस्थित महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि गैस एजेंसी कर्मियों के द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें.
गैस एजेंसी से आए मयंक श्रीवास्तव ने वहां उपस्थित महिलाओं को बताया कि कभी भी गैस सिलेंडर को धूप में ना रखे. खाना बनाने के बाद चूल्हा और गैस सिलेंडर का स्विच ऑफ कर दें. जब भी गैस वेंडर से गैस सिलेंडर लें तो सिलेंडर पर एक्सपायरी डेट को देख लें और उसके वजन की जांच कर ही सिलेंडर लें.