पटना: कोरोना काल में भी विमानों का परिचालन जारी है. पटनाएयरपोर्ट से अभी भी 48 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा है. मुंबई, पुणे, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, चंडीगढ़, बेंगलुरू, कोलकाता और रांची सहित कई शहरों से यात्री लगातार पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे है. लेकिन पटना एयरपोर्ट से अन्य शहर को जानेवाले यात्रियों की संख्या लगातार घट रही है.
यह भी पढ़ें -राजधानी को स्मार्ट बनाने का एक्शन प्लान तैयार, पटना में बनेंगी ऑटोमेटिक मल्टीलेवल पार्किंग
कोरोनासंक्रमण के कारण लोग हवाई यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. पटना एयरपोर्ट का हाल ऐसा है कि डिपार्चर एरिया में सन्नाटा पसरा है. आंकड़े देखें तो एक सप्ताह में अमूमन 2 हजार से ढाई हजार की संख्या में प्रतिदिन लोग यहां से अन्य शहर को जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें -NMCH ने रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर जारी किया निर्देश, कहा- डॉक्टर न लिखें ये दवा
इस महामारी के दौर में जिसे अत्यंत आवश्यक है वे ही हवाई यात्रा कर अन्य शहर जा रहे हैं. वहीं, यात्री अनुज कुमार सिंह से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि वो CISF में जॉब करते हैं. छुट्टी पर घर आए थे, लेकिन छुट्टी खत्म होती ही उन्हें ड्यूटी पर जाना है. ईटीवी भारत ने उनसे पूछा कि मुंबई में कोरोना संक्रमण बढ़ गया है, उन्हें डर नहीं लगता? इसका अनुज सिंह ने सीधा जवाब दिया- ''देश की सेवा करना है उसमें डर लगेगा तो फिर कैसे काम चलेगा.''