बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gold Silver Price Today: पटना में सोने चांदी के दाम में कमी, Valentine Day पर ग्राहकों को मिली राहत - Gold Silver Price Today

पटना में वैलेंटाइन डे के मौके पर सोने-चांदी के दामों में कमी आई है. जिसे लेकर पटना के सर्राफा बाजार में रौनक देखी जा रही है. ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से सोने-चांदी के जेवरात खरीदने के लिए दुकानों में पहुंच रहे हैं.

पटना में सोने चांदी के दाम में कमी
पटना में सोने चांदी के दाम में कमी

By

Published : Feb 14, 2023, 1:21 PM IST

पटनाःबिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में आज मंगलवार को फिर हल्की कमी आई है. आज वैलेंटाइन डे है ऐसे में उद्यमियों के लिए काफी अच्छी खबर है कि सोने चांदी के दामों में कमी आई है. इससे सर्राफा बाजार में रौनक लौटेगी. पटना में आज 22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोना 57 हजार 600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी का दाम 70 हजार रुपये किलो है.

ये भी पढ़ेंःGold Silver Price: लग्न सीजन में सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी, प्रतिदिन हो रहा उतार चढ़ाव

24 कैरेट सोना 57 हजार 600 रुपयेः मंगलवार को पटना में सोने चांदी के भाव में कमी आई है. आज 22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोना 57 हजार 600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल की तुलना में आज 22 कैरेट में 100 रुपये और 24 कैरेट में 200 रुपये की कमी है. 12 फरवरी को 22 कैरेट सोने का रेट 52,800 था जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 57,800 रुपये था. 13 फरवरी को 22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार 600 रुपये था. जबकि 24 कैरेट 57 हजार 800 था.

चांदी 70 हजार रुपये किलो :बात चांदी की करें तो चांदी आज 14 फरवरी को 70 हजार रुपये किलो है, जबकि 12 फरवरी को 70,500 किलो था और 13 फरवरी को 70,300 किलो था. चांदी के दाम में 500 रुपये की कमी आई है. पटना के सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश ने बताया कि सोने और चांदी की कीमत में अभी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. अगले कुछ दिनों में सोने और चांदी के रेट में फिर बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. लग्न का सीजन चल रहा है ऐसे में सोने की जमकर खरीदारी हो रही है. इसका सीधा असर सोने के भाव पर भी देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details